टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं। देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा की। 

Image Source: Google Image

उन्होंने लिखा कि वह 'पंचामृत रिचुअल्स' के साथ अपनी मदरहुड जर्नी सेलिब्रेट कर रही हैं। 

Image Source: Google Image

इस रिचुअल्स के दौरान बच्चे को आशीर्वाद देने की परंपरा निभाई जाती है।

Image Source: Google Image

 देवोलीना और उनके पति शाहनवाज शेख ने इस खुशी को साथ मिलकर मनाया।

Image Source: Google Image

शाहनवाज के साथ उनके डॉगी भी इस मौके पर मौजूद थे।

Image Source: Google Image

देवोलीना ने अपने गोद में एक न्यूबॉर्न बेबी की आउटफिट भी रखी हुई थी। 

Image Source: Google Image

बेबी की आउटफिट पर लिखा था, 'अब पूछना बंद कीजिए कि मां कब बन रही हो।' 

Image Source: Google Image

देवोलीना और शाहनवाज ने 2022 के मिड में शादी की थी।

Image Source: Google Image

उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा काफी समय से हो रही थी, जो अब सच साबित हुई है।

Image Source: Google Image

देवोलीना को टीवी शो 'साथिया निभाना साथिया' में गोपी बहू के रोल से मशहूर हुई थीं।

Image Source: Google Image