बारिश के मौसम में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के आसान तरीके

Image Source: Google Image

मनी प्लांट के गमले में एक मॉस स्टिक लगाएं। यह पौधे की जड़ों को सहारा देगा और उन्हें सूखने से रोकेगा।

Image Source: Google Image

मॉस स्टिक का उपयोग 

मनी प्लांट को 8-10 इंच के गमले में लगाएं। इससे पौधे को पर्याप्त जगह मिलेगी। 

Image Source: Google Image

सही आकार का गमला 

रोजाना 2 घंटे के लिए पौधे को धूप में रखें।

Image Source: Google Image

धूप 

पौधे की कटाई करते समय उस हिस्से से करें जहां से नई जड़ें निकल रही हों।

Image Source: Google Image

कटाई 

बारिश के मौसम में ज्यादा पानी न दें। मिट्टी को थोड़ा नम रखें।

Image Source: Google Image

पानी 

ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें। 

Image Source: Google Image

खाद 

1 लीटर पानी में 20 मिलीलीटर दूध मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें। यह पौधे को स्वस्थ रखने में मदद करेगा।

Image Source: Google Image

दूध का स्प्रे 

रोजाना एक नाशपति खाने के गजब के फायदे