AC खरीदने से पहले फाइव स्टार रेटिंग वाली AC ही खरीदें ताकि बिजली का बिल कम आए और कूलिंग अच्छी हो।

AC को 24 से 25 डिग्री पर चलाना चाहिए जिससे बिजली का बिल कम हो और कूलिंग भी बेहतर हो।

पहले थोड़ी देर AC चलाएं और फिर पंखा चलाकर कमरे में ठंडक फैलाएं ताकि AC बंद करके भी ठंडक बनी रहे।

जिस रूम में AC लगा हो, उसमें फ्रीज जैसे गर्मी पैदा करने वाले डिवाइस न रखें ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो सके।

एकदम से ठंडक पाने के लिए AC को 18 डिग्री पर न चलाएं, बल्कि 24 डिग्री पर चलाएं ताकि कूलिंग सही रहे और बिल भी कम आए।

AC का तापमान स्थिर रखने से बिजली की बचत होती है, तापमान कम-ज्यादा करने से बिजली का बिल बढ़ सकता है।

AC का तापमान 24 डिग्री पर रखने से बिजली का बिल लगभग 24 फीसदी तक कम हो सकता है।

AC खरीदने से पहले यह ध्यान दें कि वह इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला हो, जिससे बिजली की खपत कम होती है।

AC का नियमित सर्विसिंग कराएं ताकि उसकी कार्यक्षमता बढ़े और बिजली की खपत कम हो।

AC का फिल्टर समय-समय पर साफ करें ताकि हवा का प्रवाह सही रहे और कूलिंग अच्छी हो।