आज मार्केट खुलने के बाद गिरावट देखने को मिली। 

इस गिरावट का कारण 3,689 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील को माना जा रहा है। 

इस ब्लॉक डील में 4,406 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर 2.23 फीसदी यानी 83.7 लाख शेयरों की बिकवाली की गई।

इस ब्लॉक डील के कारण मार्केट में अस्थिरता देखी गई। 

कंपनी के शेयर 4,400 रुपये पर ओपन हुए, लेकिन इंट्रा डे के दौरान 4,474.30 के हाई और 4,372.55 के लो लेवल तक पहुंचे।

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज में कुल हिस्सेदारी 37.75 फीसदी है। 

कंपनी 2 फीसदी यानी 77 लाख शेयरों की बिकवाली 4,266 प्रति शेयर पर कर सकती है।

कंपनी के शेयर कल यानी 10 जून को 4,566.60 रुपये पर क्लोज हुए थे। 

फिलहाल, कंपनी के शेयर 4,398.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी के शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है।