जापानी लोग दिन की शुरुआत गर्म पानी के साथ केला खाकर करते हैं, जिससे कैलोरी बर्न होती है।

Image Source: Google Image

सुबह का केला 

वे अपनी भूख का 80 फीसदी हिस्सा ही खाते हैं, जिससे पाचन क्रिया सही रहती है। 

Image Source: Google Image

फूड पोर्शन कंट्रोल 

जापानी आहार में बहुत सारी सब्जी, फल और मछली होती हैं, जो फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती हैं।

Image Source: Google Image

संतुलित आहार 

जापानी लोग खाना धीरे-धीरे खाते हैं, जिससे शरीर को भरा हुआ महसूस होता है और ओवरईटिंग से बचाव होता है। 

Image Source: Google Image

धीरे-धीरे खाना 

छोटी दूरी तय करने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं, जिससे शारीरिक सक्रियता बनी रहती है। 

Image Source: Google Image

साइकिल का उपयोग 

ग्रीन टी का अधिक सेवन करते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और मोटापा कम होता है।

Image Source: Google Image

ग्रीन टी 

हॉट बाथ लेने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और वजन कंट्रोल में रहता है।

Image Source: Google Image

हॉट बाथ 

टबाटा हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करते हैं, जिसमें जंपिंग जैक, स्क्वाट्स और बर्फीज शामिल हैं, जो पेट की चर्बी घटाते हैं।

Image Source: Google Image

टबाटा व्यायाम