करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में एक रही हैं और बेहद फिट भी मानी जाती हैं।

Image Source: Google Image

करिश्मा कपूर का नाम 

शादी के बाद करिश्मा की जिंदगी 'घर की मुर्गी दाल बराबर' जैसी हो गई थी। 

Image Source: Google Image

शादी के बाद हालात 

करिश्मा ने खुद अपनी पर्सनल लाइफ के दुखद किस्से साझा किए हैं।

Image Source: Google Image

पर्सनल ट्रबल 

2003 में अभिषेक बच्चन से रिश्ता टूटने के बाद करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की।

Image Source: Google Image

रिश्ता टूटने के बाद 

13 साल तक चला यह रिश्ता अंत में कई काले सचों के साथ खत्म हुआ।

Image Source: Google Image

13 साल का रिश्ता 

करिश्मा ने कोर्ट में संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Image Source: Google Image

पति पर आरोप 

करिश्मा ने बताया कि संजय उन्हें दहेज के लिए फिजीकली और मेंटली टॉर्चर करते थे।

Image Source: Google Image

फिजिकल और मेंटल टॉर्चर 

एक बार करिश्मा को एक ड्रेस फिट नहीं आ रही थी, जो उनकी सास ने दी थी।

Image Source: Google Image

ड्रेस का मुद्दा 

उस समय करिश्मा प्रेग्नेंट थीं और ड्रेस फिट नहीं आ रही थी।

Image Source: Google Image

प्रेग्नेंसी की स्थिति 

संजय ने अपनी मां से कहा था कि वे करिश्मा को खींचकर थप्पड़ मार दें, जो कि हैरान करने वाला था।

Image Source: Google Image

सास की प्रतिक्रिया 

पलक तिवारी शादी करेंगी या नहीं ?