Netflix फ्री में मूवी और सीरीज देखने का प्लान ला रहा है।
यह फ्री प्लान ऐड-सपोर्टेड वर्जन होगा, जिसमें मूवी देखते समय ऐड दिखाई देंगे।
कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यह कदम उठा रही है।
Netflix के चीफ कंटेंट ऑफिसर ने इस प्लान का संकेत कुछ समय पहले ही दिया था।
फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान का मकसद यूजर्स को बिना पैसे खर्च किए कंटेंट देखने का मौका देना है।
सब्सक्राइबर बेस में गिरावट के कारण Netflix ने यह निर्णय लिया है।
CANADA STUDY NEWS
कंपनी का सब्सक्राइबर बेस अभी 270 मिलियन है, लेकिन कोस्टिंग बढ़ने से यूजर्स घट रहे हैं।
इस प्लान से कंपनी को ऐड से रेवेन्यू जनरेट करने में मदद मिलेगी।
Netflix ने पहले भी Kenya में ऐसा फ्री प्लान प्रोवाइड किया था, जिसे यूजर्स ने पसंद किया था।
कंपनी अब इस फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को भारत में भी लाने की तैयारी कर रही है।