"स्त्री 2" स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज़ हुई है।

Image Source: Google Image

रिलीज डेट 

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 23.36 करोड़ की कमाई की है।

Image Source: Google Image

पहले दिन का कलेक्शन 

फिल्म में वरुण धवन का कैमियो है, जो उनके फैंस को खासा सरप्राइज दे गया।

Image Source: Google Image

वरुण धवन का कैमियो 

अक्षय कुमार ने कुख्यात चंद्रभान के वंशज का रोल किया है, जिसमें वो हरे बालों और व्हीलचेयर में नजर आते हैं।

Image Source: Google Image

अक्षय कुमार का कैमियो 

तम्मना भाटिया शमा के रोल में हैं और अपने डांस नंबर 'आज की रात' से पॉपुलर हो गई हैं।

Image Source: Google Image

पंकज त्रिपाठी की प्रेमिका 

अफवाहें हैं कि अक्षय कुमार 'सरकटा भूत' का रोल कर रहे हैं और अगले पार्ट में विलन हो सकते हैं।

Image Source: Google Image

सरकटा का रहस्य 

फिल्म में श्रद्धा कपूर का चेहरा एक 'भूत के चेहरे' में बदलते हुए दिखाया गया है।

Image Source: Google Image

श्रद्धा कपूर का भूतनी 

एक डायलॉग में दिशा पाटनी का नाम लिया गया है, जिससे एक मजेदार सवाल पूछा गया है।

Image Source: Google Image

दिशा पाटनी का जिक्र 

"स्त्री 2" में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है, जो दर्शकों को आकर्षित करता है। 

Image Source: Google Image

फिल्म का अंदाज