ये एक तरह की विटामिन थेरेपी है जिसमें विटामिन और मिनरल्स को सीधे खून में ड्रिप के जरिए पहुंचाया जाता है।

Image Source: Google Image

हाइड्रेशन थेरेपी क्या है? 

ये थेरेपी शरीर में विटामिन की कमी, पाचन समस्या, या इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ली जा सकती है।

Image Source: Google Image

क्यों ली जाती है? 

अर्जुन कपूर ने भी अपनी सेहत बेहतर बनाने के लिए ये थेरेपी ली थी।

Image Source: Google Image

अर्जुन कपूर ने क्यों ली? 

ये थेरेपी पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है, इम्यूनिटी बढ़ाती है और वजन कम करने में मदद करती है।

Image Source: Google Image

क्या हैं फायदे? 

इस थेरेपी को कराने के लिए लगभग 30 हजार रुपये खर्च होते हैं।

Image Source: Google Image

कितनी महंगी है? 

कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स भी ये थेरेपी लेते हैं।

Image Source: Google Image

कौन-कौन लेते हैं? 

ड्रिप के जरिए विटामिन और मिनरल्स सीधे खून में मिल जाते हैं जिससे शरीर को तुरंत पोषण मिलता है। 

Image Source: Google Image

कैसे काम करती है? 

ज्यादातर लोगों को इस थेरेपी से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Image Source: Google Image

क्या हैं साइड इफेक्ट्स? 

इस थेरेपी को लेने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Image Source: Google Image

किस डॉक्टर से मिलना चाहिए? 

ये थेरेपी कई बड़े अस्पतालों और क्लिनिक्स में उपलब्ध है। 

Image Source: Google Image

कहां मिलती है?