डेली संवाद, जालंधर
बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जालंधर शहर में भी विभिन्न स्थानों पर विजयदशमी का त्यौहार बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।
इन समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी ने शिरकत की और लोगों को सच्चाई और मेहनत की राह पर चलने को कहा।
भंडारी ने कहा सच्चाई और मेहनत की राह पर चलने वाले हर इंसान की जीवन में जीत होती है। सभी संगठनों द्वारा पूर्व सीपीएस केडी भंडारी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भंडारी के साथ भारतीय जनता पार्टी नेता रितेश मनु, नीरज जस्सल, निखिल, अनुपम शर्मा, अमित शर्मा, मोंटी, विषु ग्रोवर, अर्पण जैन, बिनी वर्मा, रोहित कपूर आदि भी मौजूद रहे।