डेली संवाद, जालंधर
श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के मुख्य पुजारी एवं दैनिक सवेरा व हलचल चैनल के वरिष्ठ पत्रकार संदीप शर्मा के पिता पंडित अयौध्या प्रसाद शर्मा जी का आकस्मिक निधन हो गया है। जिन का अंतिम संस्कार 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे किशनपुरा के शमशान घाट में किया गया।गौरतलब है कि पंडित आद्या प्रसाद धार्मिक सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा अग्रसर रहते थे उनका इस संसार से चले जाने पर शर्मा परिवार को काफी क्षति पहुंची है।
शर्मा परिवार को इस दुःख की घडी में डेली संवाद के मुख्य संपादक अशोक सिंह भारत, महाबीर सेठ, विष्णु, नितिन कौड़ा समेत पूरी टीम, हॉट न्यूज़ इंडिया के मुख्य संपादक सर्वेश भारती, दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज, उद्योगपति अभिषेक विज के अतिरिक्त विभिन्न पत्रकारों, राजनितिक, धार्मिक आदि वर्ग की शख्सियतों ने सांत्वना देते हुए गहरा दुख प्रगट किया है।






