जालंधर में 18 से 24 नवंबर तक होगा वृंदावन का नज़ारा, साईंदास स्कूल ग्राउंड में होगी भागवत कथा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

श्री बाँके बिहारी भागवत प्रचार समिति जालंधर द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत संगीतमय कथा व ज्ञान यज्ञ 18 नवंबर से 24 नवंबर तक साईंदास स्कूल ग्राउंड में होगा। वृंदावन श्री बाँके बिहारी जी मंदिर में निमंत्रण देने के बाद समिति की ओर से निमंत्रण पत्र जारी किया गया।

सुनील कुमार व बृजेश कुमार जुनेजा ने बताया कि श्रीमद भागवत कलश यात्रा दोपहर 2 बजे श्री महालक्ष्मी मंदिर से कथा स्थल तक निकाली जाएगी। समिति की ओर से संजय सहगल व उमेश ओहरी ने बताया कि इस बार तीन गुणों बड़ा पंडाल स्थापित किया जाएगा। बजुर्गो व महिलाओं के लिए कुर्सियां पर बैठने का विशेष प्रबंध किया जा रहा है।

‘शूट आउट @ मैकलोडगंज टू जालंधर’ LIVE : ये जुआरी हैं बड़े खतरनाक, इनके आगे पुलिस भी नतमस्तक! लूट तो बहाना है, विवक महाजन की होनी थी हत्या, पढ़ें बुकी और गैंगस्टर की कहानी

समिति की ओर से जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, सेहत विभाग को इंतज़ाम करने के लिए लिखा जा चुका है। शहर के बाहर से सैकड़ों श्रदालुओं के आने की संभावना है। समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, युवाओं को नशे से दूर रहने, सुखमय वैवाहिक जीवन व नकारत्मक ऊर्जा को दूर करना है।

इस अवसर पर संदीप मालिक, विजय शर्मा, नरिंदर वर्मा, महेश मुखीजा, राजबंश मल्होत्रा, चंदन वडेरा, ब्रिज मोहन चड्ढा, भूपिंदर बिल्ला, अंकुश जुनेजा, तरुण सरीन, राजकुमार, दविंदर अरोड़ा, बलविंदर शर्मा, तरुण सरीन, राहुल बाहरी, विनोद खेहरा, रिंकू मल्होत्रा आदि शामिल थे।

जालंधर में लाइव शूट आउट, देखें दो गुटों में कैसे चली गोली LIVE

https://youtu.be/HizCmF01aO4

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *