सैंकड़ों राम भक्तों ने किया अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प
डेली संवाद, जालंधर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर कमल विहार, बशीरपूरा, ठाकुरसिंह कॉलोनी से संध्या फेरी निकाली गई। पं कुलदीप शास्त्री की अगुवाई में आयोजित की गई इस संध्या फेरी में काफी संख्या में श्री राम भक्तों ने भाग लेकर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। राम भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय श्रीराम और राम मंदिर बनकर रहेगा के जयघोष लगये।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
इस अवसर पर कृष्ण नगर के सयोजक कमल शर्मा ने कहा की राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए संध्या फेरियां निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर वह हर वर्ग को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर आर एस एस के नगर कार्यवाह शाम शर्मा, किशनलाल शर्मा, एडवोकेट अशोक गांधी, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, राजिंदर गोसाई, चन्दन भनोट मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…