वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। PM मोदी दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने 11.43 पर अपना नामांकन पत्र वाराणसी के निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। नामांकन कक्ष में पहुंचे PM मोदी ने शिरोमणी अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल और बीएचयू महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या अन्नपूर्णा शुक्ला का का पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
पीएम के साथ प्रस्तावक के रूप में आईसीएसआर के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक रमाशंकर पटेल, संघ के पुराने कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, डोमराज परिवार के जगदीश चौधरी, पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या नंदिता शास्त्री और बीएचयू महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या अन्नपूर्णा शुक्ला भी मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई एफीडेविट यहां क्लिक करें
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।