डेली संवाद, फिरोजपुर
शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज फिरोजपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुखबीर बादल ने चुनाव आयोग के प्रावधानों के अनुसार शपथ भी ली।
सुखबीर बादल के साथ हरसिमरत कौर बादल, जनमेजा सिंह सेखों और भाजपा के पूर्व प्रधान कमल शर्मा भी थे। जनमेजा सिंह सेखों ने भी उम्मीदवार को कवर करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। डीसी कार्यालय के भीतर और बाहर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।