प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर व बठिंडा में करेंगे चुनावी रैलियां: कैप्टन अभिमन्यु
डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब लोकसभा प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा-अकाली दल के संयुक्त प्रत्याक्षियों के निमित चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रिय नेतृत्व के नेता पंजाब में रैलियां करने आएंगे। कैप्टन अभिमन्यु के कहा कि होशियारपुर से भाजपा प्रत्याशी सोम प्रकाश व अकाली दल की बठिंडा से प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होशियारपुर में सम्भवत: 10 मई को व बठिंडा में सम्भवत: 13 मई को एक-एक रैली करेंगे व अपनी अर्जी पंजाब की जनता के सामने रखेंगे।
इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरदासपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेता सन्नी दियोल के लिए पठानकोट में 5 मई को रैली करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पंजाब में रैलियां करेंगे। वरिष्ठ नेता पंजाब में रैलियां करेंगे, इनकी रैलियों और तारीख की सूचना जल्द रिलीज की जाएगी।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोक-तान्त्रिक देश है और भारत विभिन्न प्रकार की विविधिताओं के बावजूद भी विश्व का सबसे बड़ा लोक-तान्त्रिक त्यौहार लोकसभा चुनाव भी यहाँ होने जा रहा है। अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्ष के शासनकाल के बाद पूर्ण बहुमत से एन.डी.ए. को देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की बागडोर सौंपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम पांच वर्षों में विश्व के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में रोशन कर दिया।
अमित शाह पठानकोट में सन्नी दियोल व पंजाब के अन्य हलकों में भी करेंगे रैलियां: श्वेत मलिक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने कहाकि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर एक ही नारा दिया है ” सबका साथ-सबका विकास”। उन्होंने कहाकि मोदी ने आंतकवाद, गरीबी, जातिवाद, धर्म आदि से ऊपर उठ कर देश की एकता-अखंडता मुख्य रख कर जनता को साथ लेकर चल रहे हैं, यही कारण है की आज प्रधानमंत्री मोदी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के प्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। मोदी ने न्यू इण्डिया नारे के तहत भी समाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।