डेली संवाद, जालंधर
लवली आटो में प्रेमी की गोली का शिकार हुई लड़की ने वीरवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया है। लड़की की मौत की आधिकारिक पुष्टि सत्यम अस्पताल के डॉक्टरों ने की है। सोमवार को लवली ऑटो की दूसरी मंजिल की कैंटीन में दोपहर करीब 2.30 बजे एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को गोली मार दी थी।
गौरतलब है कि सीमा तिवारी उर्फ सिम्मी (27) पुत्री राम वचित्र निवासी कमल विहार बशीरपुरा जो लवली ऑटो में काम कर रही थी, का मनप्रीत उर्फ विक्की (28) पुत्र संतोख सिंह निवासी मुस्तफापुर, करतारपुर के साथ प्रेम प्रसंग था। मनप्रीत भी करतारपुर में लवली ऑटो में काम करता था लेकिन कुछ समय पहले उसने वहां से काम छोड़ कर किसी और जगह पर काम करना शुरू कर दिया था।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






