डेली संवाद, चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के होशियारपुर की रोशन ग्राऊंड में भाजपा-अकाली प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने अमृतसर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब की धरती होशियारपुर में पंजाब की जनता के रुबरु होने के लिए होशियारपुर के रोशन ग्राउंड में दोपहर दो बजे पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में गुरदासपुर से सनी दयोल, अमृतसर से हरदीप सिंह पुरी तथा होशियारपुर से सोमप्रकाश कैंथ, जालंधर से चरणजीत सिंह अटवाल, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा विशेष रूप से भाग लेंगे।
मलिक ने कहा कि हमें विश्व का ऐसा लोकप्रिय प्रधानमंत्री मिला है जिसे देश ही नहीं अपितु विदेश के लोग भी बहुत प्यार करते हैं और जो गरीबी से व देश की जनता की दु:ख-तकलीफों से भली-भांति वाकिफ हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी को दोबारा पीएम बनाने को पंजाब की जनता बेताब है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।