नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उनसे 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। आपको बता दें कि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने रंगभेदी टिप्पणी की थी।
नवजोत सिंह सिद्धू यहां बीजेपी पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई. बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे।
इस बीच चुनाव आयोग ने एक नये मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजा है. एमपी के भोपाल में नरेंद्र मोदी को राष्ट्रद्रोही कहने पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है और एक दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. बीजेपी का आरोप है कि भोपाल की इस रैली में सिद्धू ने पीएम मोदी को राफेल का दलाल कहा थाष बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को सिद्धू ने पीएम के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा था, “तुमने जम के खाया और तुमने अंबानी को ठोंक के खिलाया, खिलाया की नहीं खिलाया…ये तुमने 30 हजार करोड़ की घूस ली की नहीं राफेल में…और उड़ना था राफेल और उड़ा दी फाइल।”
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






