गुरदासपुर। बॉलीवुड स्टार और गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देयोल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सनी बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रसत हो गई। हादसे में उनके काफिले की तीन गाडि़यों को नुकसान पहुंचा। सनी रोड शो के लिए क्षेत्र में जा रहे थे।
हादसा अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार सनी अपने चुनाव प्रचार और रोड शो के लिए जा रहे थे। उनका काफिला गुरदासपुर- अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव सोहल के नज़दीक पहुंचा तो उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि उनकी गाड़ी यहां पहुंची तो अचानक गलत साइड से एक गाड़ी आ गई और सनी की गाड़ी उससे टकरा गई। सनी की गाड़ी का अगला पहिया निकल गया।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।