नई दिल्ली। आम चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। तेलंगाना में 12 कांग्रेस विधायकों के टीआरएस में शामिल होने के बाद गोवा से कुछ उसी तरह की तस्वीर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कनकोलिम से कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के चार और विधायक भी कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।
कनकोलिम के विधायक का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस नीतियों पर आगे बढ़ रही है वो जनमानस को लुभाने में नाकाम रही है। गोवा की ईकाई को इसके बारे में एक से ज्यादा बार जानकारी देने की कोशिश की गई। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। ऐसे हालात में उनके सामने पार्टी छोड़ने के अतिरिक्त और कोई विकल्प मौजूद नहीं है।
बता दें कि आम चुनाव में करारी हार के बाद अलग अलग राज्यों में कांग्रेस के नेता बगावती सुर अख्तियार किए हुए हैं। राजस्थान में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में विधायक पी आर मीणा खुलकर सामने आ चुके हैं। उनका कहना है कि आखिर राज्य में कांग्रेस की हार के लिए अशोक गहलोत को क्यों जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। अगर उनके सिर पर जीत का सेहरा बंध सकता है तो हार की जिम्मेदारी भी उन्हें लेनी चाहिए।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।






