प्रदेश में लघु माइक्रो ब्रेवरी की स्थापना हेतु नियमावली 1961 में छठवां संशोधन किया
डेली संवाद, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 6 अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कैबिनेट में वृद्धावस्था पेंशन की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है।
सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के 45 लाख बुजुर्ग लोगों को लाभ मिलेगा। अभी तक प्रदेश के 79 से ऊपर की आयु के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के रुप में 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे।
इसके अलावा प्रदेश में लघु माइक्रो ब्रेवरी की स्थापना हेतु नियमावली 1961 में छठवां संशोधन किया गया है। ताजी बीयर के तहत यह संशोधन किया गया है जिसमें होटल में माइक्रो ब्रेवरी लगाया गया है, जिसमें बियर का उत्पादन होता है। देश के 7 राज्यों में ऐसी स्थापना हुई है।
बता दें कि इससे पहले इसमें लाइसेंस फीस 25 हजार थी जिसे बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट और पब के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 2 लाख रुपये लगेंगे। इसके साथ ही अब प्रतिदिन 600 लीटर और प्रतिवर्ष 2.1 लाख लीटर से अधिक उत्पादन नहीं किया जा सकता है।
पीजीआई के रेजीडेंट डॉक्टरों की आयु सीमा अब दो साल बढ़ाई गई
कैबिनेट बैठक में रायबरेली में चल रहे एम्स निर्माण को अप्रैल 2020 तक पूरा करने के लिए वहां टाइप-1 के 47 और टाइप-3 के 29 जर्जर घरों को ध्वस्त करने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके तहत कुल 76 घरों को ध्वस्त किया जाएगा। कैबिनेट में पीजीआई के डॉक्टरों की आयु सीमा अब 2 साल बढ़ा दी है। अब 35 साल के बजाय 37 साल के डॉक्टर भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। कैबिनेट में बेसिक शिक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने सहायक शिक्षक बनने के लिए बीटीसी के साथ अब शिक्षकों को बीएड करना भी अनिवार्य कर दिया है।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।