नई दिल्ली। टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ रही प्रतियोगिता के कारण ज्यादातर सभी कंपनियां जियो, एयरटेल, वोडाफोन नए प्लान्स लेकर आ रही हैं। छोटे रिचार्ज प्लान को लेकर कंपनियां नए ऑफर्स लाती रहती हैं। यहां आपको कंपनियों के 150 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं।
एयरटेल 129 रुपये का प्रीपेड प्लान – एयरटेल के इस प्लान में 2जीबी (GB) डाटा और 300 एसएमएस (SMS) मिलते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के रिचार्ज पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ नेशनल रोमिंग कॉल्स मिलती हैं। इस प्लान में एयरटेल टीवी सब्सक्रिप्शन और फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
रिलायंस जियो 149 रुपये का प्रीपेड प्लान – इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 42 जीबी डाटा मिलता है। इसमें प्रति दिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। डाटा के साथ, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलता है। 149 रुपये में जियो के इस प्लान में माई जियो, जियो सिनेमा, जियो न्यूज और जियो क्लाउड ऐप्स की सर्विस मिलती है।
रिलायंस जियो 98 रुपये का प्रीपेड प्लान – इस प्लान में 2जीबी बंडल्ड डाटा के साथ 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलती है। प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी जियो ऐप्स की सर्विस मिलती है।
वोडाफोन 129 रुपये का प्रीपेड प्लान – इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल्स और 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को इसमें फ्री लाइव टीवी, मूवीज आदि जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
हिन्दी न्यूज़ Updates पाने के लिए आप हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।