PSPCL में बड़े पैमाने पर होगी भर्ती, 1745 पद भरे जाएंगे, एसे करें आवेदन

Daily Samvad
3 Min Read

‘घर-घर रोजग़ार’ को बढ़ावा देने की दिशा में होगा अहम योगदान

डेली संवाद, चंडीगढ़
नौजवानों को नौकरियाँ देने के लिए शुरू किये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के स्वप्रमयी और महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट ‘घर-घर रोजग़ार मिशन’ को बढ़ावा देते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटड (पी.एस.पी.सी.एल) ने बड़े स्तर पर नौजवानों की भर्ती करने का फ़ैसला लेते हुए विभिन्न पदों की 1745 रिक्तियां भरने का फ़ैसला किया है।

आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए पी.एस.पी.सी.एल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरैक्टर (सी.एम.डी.) इंजीनियर बलदेव सिंह सरां ने बताया कि इस भर्ती के साथ जहाँ राज्य के नौजवानों को रोजग़ार मिलेगा वहीं पंजाब के लोगों को सस्ती और निर्विघ्न बिजली की सेवा भी प्रदान होगी।

कार्यकुशलता और उत्पादकता और बढ़ेगी : इंजनियर सरां

इंजीनियर सरां ने आगे बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र माँगे हैं जिस सम्बन्धी सारी जानकारी और विधि पोर्टल पर दी गई है। सी.एम.डी. ने आगे बताया कि इन पदों के लिए एक आउट सोर्सड एजेंसी द्वारा परीक्षा ली जायेगी। इसके उपरांत नतीजे का ऐलान किया जायेगा और मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ चैक करवाने के लिए बुलाया जायेगा। दस्तावेज़ों की पड़ताल के बाद चुने हुए उम्मीदवारों को चयन पैनल द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इन पदों के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि उम्मीदवारों का चयन पारदर्शी रूप से मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

पदों संबंधी विस्तार में जानकारी देते हुए इंजीनियर सरां ने बताया कि 1000 लोअर डिविजऩ क्लर्क, 500 जूनियर इंजीनियर /इलैक्ट्रिकल, 110 जूनियर इंजीनियर /सिविल, 54 राजस्व लेखाकार, 45 इलैक्ट्रिकल ग्रेड-2, 26 सुपरडैंट (डिवीजनल अकाऊंटस), 50 स्टैनोटाईपिस्ट, 9 इंटरनल ऑडिटर और 4 अकाउँट अफसरों सम्बन्धी इश्तिहार दिया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया 6 से 8 महीनों के दरमियान मुकम्मल कर ली जायेगी।

सी.एम.डी. ने आगे बताया कि इन पदों की भर्ती के साथ जहाँ पी.एस.पी.सी.एल के उत्पादन में विस्तार होगा वहीं पंजाब की बेरोजग़ारी घटेगी और विभाग की कार्यकुशलता भी बढ़ेगी। ट्रांसमिशन और वितरण के घाटे घटने से राज्य निवासियों को सस्ती और निर्विघ्न बिजली सेवा मुहैया होगी।

इंजीनियर सरां ने यह भी बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा मार्च 2017 से लेकर अब तक ढाई साल के अरसे के दौरान 1035 मृतक मुलाजिमों के वारिसों को भी नौकरी दी गई जिनमें से 824 को दर्जा तीन और 211 को दर्जा चार में नौकरी दी गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पाकिस्तान-ISI द्वारा समर्थित नारको तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश; 85 किलो हेरोइन समेत एक व... Punjab News: लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियाँ, दो ज्वाइंट डायरेक्टर और छह डिप्टी डायरेक्टर बने Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के शानदार परिणामों के लिए छात्रों को दी बधाई Punjab News: हरजोत बैंस ने NHAI अधिकारियों को दिए ये आदेश, पढ़े पूरी खबर Punjab News: केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की शपथ दिलाई Punjab News: जेलों में सुरक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, जेलों में होगा AI कैमरों का प्रबंध Punjab News: ‘आप’ ने नशों के केंद्र बिंदुओं को नशा मुक्त क्षेत्रों में बदला: अरविंद केजरीवाल Punjab News: राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क Holiday News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक रहेंगे बंद St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया...