डेली संवाद, लुधियाना
सीआईसीयू के अध्यक्ष उपकार सिंह आहूजा औऱ महासचिव पंकज शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि फोकल प्वाइंट के उद्धार और पंजाब की इंडस्ट्रीज के भविष्य को नई दिशा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को संयुक्त रूप से जीएसटी के विसंगतियों को दूर करना होगा। इस संबंध में CICU का एक डेलिगेशन पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल से मुलाकात भी की।
उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल से विभिन्न ऑटो घटकों, GST चोरी, वैट और GST रिफंड, Pathetic की GST दर में विसंगतियों जैसे उद्योगों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि फोकल प्वाइंट के विकास के लिए 32 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी में विसंगतियों से संबंधित मुद्दा अगली जीएसटी परिषद की बैठक में उठाया जाएगा।
मनप्रीत बादल ने आश्वासन दिया है कि जीएसटी और वैट रिफंड को सुव्यवस्थित किया जाएगा। लंबित वैट मामलों को जल्द ही हल किया जाएगा। साथ ही उद्योगों को उनके पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में जसविंदर सिंह, जसबीर सिंह, गुरशरण सिंह, जीएस ऑटो, प्रदीप सहगल मौजूद थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।