डेली संवाद, जालंधर
भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने जालंधर शहर में सिद्ध बाबा सोडल जी के मेले के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा सोडल जी के मंदिर में जाकर माथा टेका और सारे देशवासियों को और पंजाब वासियों को खासकर जालंधर वासियों को इस पावन अवसर सिद्ध बाबा सोडल के मेले की बहुत-बहुत बधाई दी।
उन्होंने बताया कि सिद्ध बाबा सोडल जी के पावन मेले पर पूरे देश से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस मेले की बहुत महत्व है यह हमारे हिंदू धर्म का बहुत ही आस्था का केंद्र है।
इस मेले में लोग दूर-दूर से आकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा जी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं और अपनी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।
इस दौरान राकेश राठौर ने अलग-अलग जगह पर लगाए गए लंगरो में जाकर अपनी हाजिरी लगवाई और सभी शहर वासियों को को मेले के पावन अवसर की बधाई दी। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन की तरफ से प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर का सम्मान किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष भाजपा रमन पब्बी,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी शर्मा, किशन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्पोर्ट्स सेल मनीष विज, संजीव शर्मा मनी, दिनेश शर्मा, जय कल्याण, सनी भगत, सोनू सहोता, संदीप नारंग हरजिंदर बाबू,नीरज गुप्ता, डॉ वनीत शर्मा, अजय चोपड़ा, ललित यादव बब्बू, अरुण मल्होत्रा, राहुल चोपड़ा, आयुष यादव, शकील खान, पंकज कालिया, दिनेश मल्होत्रा उपस्थित थे।