पंजाब भर में ‘पोषण माह’ के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत हो गई है
डेली संवाद, चंडीगढ़
आज पंजाब भर में ‘पोषण माह’ के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत हो गई है और इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने पहले पखवाड़े की सरगर्मियों पर तसल्ली जताते हुए स्वास्थ्य और पौष्टिकता संबंधी मुहिम में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।
पहली सितम्बर को शुरू हुए ‘पोषण माह 2019’ का उद्देश्य माताओं, बच्चे, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भोजन की पौष्टिकता बढ़ाना और पौष्टिकता में विस्तार करने के लिए राज्य, जि़ले और ब्लॉक स्तर पर जन आंदोलन सरगर्मियाँ आयोजित करके बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के मुद्दे पर ध्यान केन्द्रित करना है।
दूसरे पखवाड़े के प्रस्तावित प्रोग्राम के अनुसार आज तीसरे सप्ताह के पहले दिन 16 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर ‘पोषण चौपाल’ के तहत स्वास्थ्य पर पौष्टिकता संबंधी प्रभात फेरियां और पंचायत मीटिंगें आयोजित करवाई गई जबकि 17 सितम्बर को गाँव / कस्बा पर पौष्टिक आहार के अधीन पोषण मेले, 18 सितम्बर को ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य पर न्यूटरीशन कैंप, 19 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर किचन गार्डन विकसित करने के लिए स्कूल स्तर पर सरगर्मियाँ होगी।
पंजाब भर में चलेगा ये प्रोग्राम
20 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर स्वै सहायता ग्रुप की तरफ से ख़ून की कमी की रोकथाम के बारे मीटिंगें और 21 सितम्बर को साफ़ सफ़ाई के बारे गाँव / कस्बा स्तर पर साइकिल रैलियाँ करवाई जाएंगी। इसी तरह ही 23 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर पौष्टिकता संबंधी किसान क्लब मीटिंगें, 24 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर ख़ून की कमी की रोकथाम संबंधी विचार-चर्चाएं कैंप लगेगा।
25 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर किशोर लड़कियों के लिए जागरूकता मुहिम, 26 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर पोषण वॉक, 27 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर स्वै सहायता ग्रुपों की मीटिंगें, 28 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर सुमदायिक आधारित प्रोग्राम और 30 सितम्बर को गाँव / कस्बा स्तर पर पंचायत मीटिंगें विभिन्न पक्षों से आयोजित करवाई जाएंगी।
गौरतलब है कि इस प्रोग्राम को लागू करने के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास, कौशल विकास, ग्रामीण विकास और पंचायतें, आवास निर्माण और शहरी विकास, युवक सेवाएं और खेल, स्कूल शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल सप्लाई और सेनिटेशन और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग नाम के 10 विभाग शामिल हैं।
पोषण अभियान की मुहिम को मिशन की भावना के साथ चलाने के अपने न्योते को दोहराते हुए श्रीमती चौधरी ने मुहिम में सक्रिय अधिकारियों, कर्मचारियों, ऐकरेडैडिट सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता, कृषि सोसायटियांं, स्वै-सहायता ग्रुपों, ए.एन. ऐमज़. और आंगनवाड़ी को और तेज़ी लाने के लिए कहा है जिससे लोगों को बढिय़ा तरीके से स्वास्थ्य और पौष्टिक भोजन के सम्बन्धित जागरूक किया जा सके।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।









