डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाये गए “सेवा सप्ताह” के दौरान सेवा-सप्ताह संयोजक व जिला महामंत्री डॉ. राम चावला की अध्यक्षता में समूची जिला टीम द्वारा मिलकर लोहगढ़ स्थित बाबा भौर्ड़ी वाला गौशाला में गौ सेवा की गई।
राम चावला ने कहा कि गौमाता का पूजन सब से श्रेष्ठ है और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को लेकर चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान जिला भाजपा की टीम द्वारा गौसेवा का कार्यक्रम रखा गया था जिसके चलते बाबा भौड़ी वाला गौशाला में सेवा निभाई जा रही है। गायों को गुड़, चोकर, हरा चारा आदि खिलाकर सेवाभाव अर्पित किया गया है । इसके अतिरिक्त गायों के रहने-बैठने के स्थान की भी साफ़-सफाई की गई है ताकि उन्हें स्वच्छ वातावरण मिल सके।
राम चावला ने कहा कि गौमाता में हमारे समस्त चौरासी करोड़ देवी-देवताओं का अंश विद्यमान होता है तथा हमारे शास्त्रों में गौ सेवा को प्रमुख स्थान दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा रीना जेटली, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी जनार्दन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला, डॉ. राकेश शर्मा, कुमार अमित, एकता वोहरा, विधु पुरी, मनोहर सिंह, अमरीश कपूरिया, डॉ. राजेश राममूर्ति, तरुण अरोड़ा, टीनू राजपूत सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौसेवा की।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








