- सांस्कृतिक मामले मंत्री चन्नी ने सैंट्रल लंदन में प्रसिद्ध पंजाबियों के साथ की मुलाकात
- विर्दी फाउंडेशन ने सैंट्रल लंदन में किया मिलनी प्रोग्राम का प्रबंध
डेली संवाद, चंडीगढ़,/लंदन
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागमों के लिए दुनिया भर में बसे हुए नानक नाम लेवा संगतों को न्योता पत्र देने की श्रृंखला के अंतर्गत इन दिनों पंजाब के सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी यू.के पहुँचे हुए हैं, जहाँ उन्होंने सैंट्रल लंदन में प्रसिद्ध पंजाबियों के साथ मुलाकात की।
सैंट्रल लंदन में स. चन्नी ने यू.के की संगतों के साथ 550वें प्रकाश पर्व समागमों सम्बन्धी विचार-विमर्श किया। उन्होंने समूह संगत को पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी में 1 नवंबर से 12 नवंबर तक करवाए जाने वाले समागमों में शामलि होने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा न्योता दिया। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा 550वें प्रकाश पर्व के जश्नों के अवसर पर करवाए जाने वाले प्रोग्रामों संबंधी जानकारी साझी की।
इस मौके पर विर्दी फाउंडेशन के प्रो. पीटर विर्दी ने सांस्कृतिक मामलों मंत्री स. चन्नी को बताया कि वह पंजाब सरकार द्वारा मनाए जा रहे 550 साला प्रकाश पर्व समागमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी और बढ़ चढ़ कर योगदान डालेगी। जि़क्रयोग्य है कि विर्दी फांउडेशन द्वारा पाकिस्तान में होने वाले श्री गुरु नानक देव जी के समागमों के लिए 500 मिलियन पौंड का योगदान डाला जा रहा है।