डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने अपने मुख्य प्रोग्राम ‘घर- घर रोजग़ार’ स्कीम के अंतर्गत 9 सितम्बर से राज्य भर में शुरू हुए पाँचवे मैगा रोजग़ार मेले के पहले पड़ाव में 30 हज़ार से अधिक बेरोजग़ार नौजवानों को नौकरियों के अवसर मुहैया किये हैं। रोजग़ार मेलों के इस पाँचवे पड़ाव के दौरान कुल 2.10 लाख नौकरियाँ मुहैया की जाएंगी। यह खुलासा पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और श्रम मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने यहाँ चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलजिज़, लांडरां में ‘मैगा जोब एंड सेल्फ एम्प्लायमैंट मेले’ का उद्घाटन करते हुए किया।
उद्घाटनी सैशन के बाद में स. सिद्धू ने 500 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके दौरान विद्यार्थियों को सालाना 10 लाख से 30 लाख रुपए तक के पैकेज और नौकरियों की पेशकश हुई। अपने उद्घाटनी भाषण में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दूरदर्शी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में बेरोजग़ारों को नौकरियाँ देने का अपना वादा पूरा कर रही है और अब तक नौ लाख बेरोजग़ारों को इन रोजग़ार मेलों के ज़रिये नौकरियाँ मुहैया की गई हैं। उन्होंने कहा कि सी.जी.सी. लांडरां, एस.ए.एस. नगर में दो दिनों तक लगने वाले इस रोजग़ार मेले के दौरान छह हज़ार नौजवानों को नौकरियों के मौके मुहैया किये जाएंगे।
10 हज़ार विद्यार्थियों ने ख़ुद को स्वरोजग़ार स्कीम के अधीन रजिस्टर्ड
स. सिद्धू ने बताया कि पाँचवे रोजग़ार मेले के पहले पड़ाव में 10 हज़ार विद्यार्थियों ने ख़ुद को स्वरोजग़ार स्कीम के अधीन रजिस्टर्ड किया है और पंजाब सरकार इन विद्यार्थियों को अपने उद्योग शुरू करने के लिए कजऱ् दिलाने में सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2500 विद्यार्थियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए नाम दर्ज करवाया है। इन विद्यार्थियों को कौशल विकास मिशन के अधीन मुफ़्त प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 21 सितम्बर, 2019 से शुरू होने वाले पाँचवे मैगा रोजग़ार मेले के दूसरे पड़ाव के दौरान पंजाब सरकार राज्य भर के 74 स्थानों पर रोजग़ार मेले लगाएगी। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर, 2019 तक 2.10 लाख नौकरियाँ देने का लक्ष्य हासिल किया जायेगा।
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा और कौशल के हिसाब से पैकेज मुहैया किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इन रोजग़ार मेलों के दौरान स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोडऩे वालों को भी नौकरियाँ दिलाई गई हैं।
मोहाली भारत भर में नौकरियाँ मुहैया करवाने में सबसे बड़े क्षेत्र के तौर पर उभरेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि आई.टी. सिटी मोहाली भारत भर में नौकरियाँ मुहैया करवाने में सबसे बड़े क्षेत्र के तौर पर उभरेगी क्योंकि यहाँ बहुत सी बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ अपना कारोबार कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटियों समेत कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा संस्थाएं भी आई.टी. सिटी, मोहाली का रूख कर रही हैं।
इससे पहले सी.जी.सी. लांडरां के चेयरमैन श्री सतनाम सिंह संधू ने कैबिनेट मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से उनकी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है और विद्यार्थियों को नौकरियाँ मुहैया करवाने के लिए अपने रोजग़ार मेले में 637 कंपनियों को बुलाकर 6000 विद्यार्थियों को रोजग़ार मुहैया किया और ‘लिम्का बुकऑफ रिकार्डज़’ में नाम दर्ज करवाया है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।