पोषण आहार के लिए करवाया गया पोस्टर मेकिंग मुकाबला
डेली संवाद, जालंधर
जिला प्रशासन ने पोषण अभियान के अधीन छात्राओं को बढिया आहार लेने संबंधी जागरूकता करने के लिए पोस्टर मेकिंग मुकाबले का आयोजन किया । यह मुकाबला लाडोवाली रोड स्थित गवर्नमैंट पालिटेक्निक कालेज फार गर्ल्स में करवाया गया,जहाँ पर अलग-अलग कक्षाओं की 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
इस मुकाबले को करवाने का उद्देश्य लड़कियों को एनीमिया और कुपोषण से बचाव के लिए पौष्टिक और स्वस्थ आहार का सेवन करने के लिए सुनिश्चित करना है । उन्होंने यह भी कहा कि लड़कियों को पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियां, फल, दालें, दही, दूध, और पनीर का नियमित रूप से सेवन करने के बारे में शिक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि पोषण अभियान का उद्देश्य 0-6 वर्ष, किशोर लडकियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण की स्थिति में सुधार करना है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अधीन सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग, कौशल विकास विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग, स्थानीय सरकार विभाग, युवा सेवा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की टीमें जल स्पलाई और स्वच्छता विभाग जालंधर को एक स्वस्थ जिला बनाने के लिए हर स्थान पर इस अभियान का संदेश फैला रहे है
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








