बजाज ने लांच किया सबसे सस्ती Pulsar बाइक, जानें इस बाइक की खास बातें

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने Bajaj Pulsar 125 Neon का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने पल्सर का सबसे सस्ता वेरिएंट Bajaj Pulsar 125 Neon बाजार में उतारा था। आइए जानते हैं बजाज की यह बाइक कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 124.4cc का 4 स्ट्रॉक, 2 वेल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 12 PS की पावर और 6500 Rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो बजाज पल्सर 125 नियॉन की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 755mm, ऊंचाई 1060mm, व्हीबलेस 1320mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 और कर्ब वेट 140 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 11.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। लुक्स और डिजाइन की बात की जाए तो पल्सर के इस वेरिएंट का लुक और डिजाइन Pulsar 125 Neon जैसा ही है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में ड्रम ब्रेक 240mm डिस्क या 170mm ड्रम ब्रेक का ऑप्शन है वहीं इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में Telescopic और रियर में Twin Gas Shock सस्पेंशन दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar 125 Neon स्पिल्ट सीट वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,618 रुपये है। वहीं Bajaj Pulsar 125 Neon के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3,904 रुपये है।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *