डेली संवाद, जालंधर
शहर के 80 वार्डों की सीवर सफाई के लिए मेयर जगदीश राजा अस्थाई तौर पर (आउटसोर्स) के जरिए 160 सीवरमैनों की भर्ती करेंगे। ये भर्ती 80 दिनों के लिए होगी। यह प्रस्ताव नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से एफएंडसीसी के एजैंडे में शामिल किया गया है।
मेयर जगदीश राजा के मुताबित एफएंडसीसी की बैठक 26 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे होगी। इसमें सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, सदस्य ज्ञानचंद और गुरविंदरपाल सिंह नीलकंठ के अलावा निगम कमिश्नर और अधिकारी शामिल होंगे। 27 पेज के एजेंडे में सफाई, रोड और सीवर के काम समेत 40 टायलेट बनाने और रखरखाव का काम शामिल हैं।
पढ़ें पूरा एजैंडा
एफएंडसीसी का एजैंडा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।