जिले के युवाओं को रोजगार मेलों में भाग लेने का दिया न्योता
डेली संवाद, जालंधर
जिलाधीश जालंधर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर अधिकारियों के तौर पर चुने गए सात युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। शर्मा के साथ अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) श्री कुलवंत सिंह ने चुने गए युवाओं की सराहना की और उन्हें शानदार शुरुआत की बधाई दी क्योंकि वे अपने जीवन में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सैलरी 2.40 लाख रुपये सालाना तय की गई है।
जिलाधीश ने कहा कि यह एक शुरुआत सफलता की कहानी है। शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हर युवा को नौकरी देने का सपना हर हाल में पूरा होगा। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार की घर घर रोज़गार ’योजना राज्य के युवाओं के रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेंगे।
इस बीच, अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) ने कहा कि 24 सितंबर को डीएवी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 26 सितंबर को, डीएवी विश्वविद्यालय में 28 सितंबर को लायलपुर खालसा कालेज में और 30 सितंबर को जिले में जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन जाब मेलों से युवाओं की गरिमा और गौरव के साथ जीवन जीने के लिए लाभ के कई अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर रोजगार सृजन और प्रशिक्षण की उप निदेशक श्रीमती सुनीता कल्याण, श्री हरमनप्रीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








