पर्टयन के क्षेत्र में पंजाब सरकार 10,000 से ज्यादा रोजगार मुहैया करवाएगी, पढ़ें सरकार का ऐलान

Daily Samvad
4 Min Read

पर्यटन विभाग की सम्पत्तियों को विश्व स्तर के पर्यटनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा -चन्नी

डेली संवाद, चंडीगढ़
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पंजाब सरकार के द्वारा पर्यटन उद्योग में नौजवानों के लिए स्वरोजगार के 10000 अवसर पैदा करने की घोषणा की गई है। यहां जारी एक प्रेस बयान में पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इससे न केवल राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी बल्कि यह कदम राज्य के नौजवानों को सशक्त बनाने में भी फायदेमंद साबित होगा।

मंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पर्यटन विभाग की 15 संपत्तियों को विश्व स्तर के पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन संपत्तियों में अमलतास होटल, लुधियाना, सिल्वर ओक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, मलोट, पिंकासिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, रोपड़, कडंंबा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, नंगल, सूरजमुखी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, खनौरी, टूरिस्ट औआसिस, लुधियाना, होटल ब्लयूबैल, फगवाड़ा, लाजवंती फिलिंग स्टेशन, होशियारपुर, बोगैनविलिया फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, सरहिंद, मैगनोलिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, करतारपुर, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स चोहल डैम, होशियारपुर, एथनिक सेंटर, चमकौर साहिब, टूरिस्ट रिसेपशन सेंटर आनंदपुर साहिब, गांव तरेती में जमीन, शाहपुर कंडी, जिला पठानकोट, आईएचएम बूथगढ़ जिला मोहाली शामिल हैं।

अधिकांश संपत्तियां अधिकतम सुंदर प्राकृतिक स्थानों में स्थित हैं

चन्नी ने बताया कि इनमें से अधिकांश संपत्तियां अधिकतम सुंदर प्राकृतिक स्थानों में स्थित हैं और इनको विकसित किया जाएगा जिससे दुनिया भर के पर्यटकों के लिए यकीनन आकर्षण का केंद्र बनेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन संपत्तियों के विकसित करने के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश पहले से ही दे दिए हैं।

चन्नी ने यह भी कहा कि पर्यटन विभाग राज्य में फार्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार ठहरने के लिए आरामदायक घरों की सुविधा प्रदान करने और पर्यटनीय स्थलों के आसपास रहने वाली जगह उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय बैड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य स्व-विदेशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ और सस्ती जगह प्रदान करना है ताकि उन्हें पंजाब की परंपराओं और संस्कृति का अनुभव करने और पंजाबी व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए भारतीय परिवारों के साथ रहने का अवसर दिया जा सके।

लगभग 100 इकाईयां पंजीकृत हो चुकी हैं

चन्नी ने कहा कि जो इच्छुक मकान मालिकों के पास उपयुक्त आकार और मापदंडों वाला मकान है, उनके लिए अतिरिक्त आय का अच्छा साधन बनने के साथ-साथ एक अच्छी व्यावसायिक गतिविधि भी बन सकती है। अब तक विभाग के पास इस स्कीम के तहत लगभग 100 इकाईयां पंजीकृत हो चुकी हैं।

मंत्री ने यह भी बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अमृतसर में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया गया। विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग के द्वारा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के द्वारा विदेशी भाषा (फ्रेंच) के प्रशिक्षण देने के लिए 27 टूर गाइडों और टूरिस्ट ऑपरेटरों का एक बैच शुरू किया गया है और विश्व पर्यटन दिवस -2019 के अवसर पर विरासत-ए-खालसा में स्कूलों/कॉलेजों में भाषण मुकाबले भी करवाए गये।

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *