डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने थाना सिटी फगवाड़ा जि़ला कपूरथला में तैनात एएसआई जसबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त एएसआई को शिकायतकर्ता अश्विनी कुमार वासी फगवाडा की शिकायत पर पकड़ा है।
शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसके द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाही करने के बदले उक्त एएसआई द्वारा 30,000 रुपये की मांग की गई है। विजीलेंस द्वारा शिकायत की जांच के बाद उक्त आरोपी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में पहली किश्त के 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मामला दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।