डेली संवाद, जालंधर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से प्रदेश अध्य्क्ष किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भारत के महान सपूत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति के आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए।
इस अवसर पर पंजाब को प्लास्टिक मुक्त, नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और पंजाब को बचाने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर हिन्द समाचार ग्रुप के संपादक अभिजय चोपड़ा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,एडवोकेट अशोक गांधी, भगत सिंह के परिवार से उनके नाती सुखविंद्र पाल सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, दिव्य ज्योति संस्थान साध्वी पंकजा भारती विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
अब सिंगल यूज प्लास्टिक से हमें छुटकारा पाना ही होगा
इस अवसर पर अभिजय चोपड़ा ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाली समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है. हमें अब सिंगल यूज प्लास्टिक से हमें छुटकारा पाना ही होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको कुछ परिवर्तन अपनी आदतों में भी करने होंगे. हमें ये तय करना है कि हम जब भी बाजार में कुछ भी खरीददारी करने जाए, तो साथ में कपड़े या जूट का झोला जरूर ले जाएं. पैकिंग के लिए दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें।
इस अवसर पर राकेश राठौर कहा कि किशनलाल शर्मा समय समय पर बच्चों के लिए देश भगती के कार्यक्रम आयोजित करते रहती है।उन्होंने कहा प्लास्टिक मुक्त, नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने का संकल्प जो सभी को दिलवाया है वह बहुत ही अच्छा कदम है।उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए बहुत ही हानिकारक है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।