पालमपुर/अमृतसर। नेशनल हाइवे मंडी-पठानकोट 154 पर परौर के निकट बारात लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को पालमपुर व कुछ को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है। बताया जा रहा है ये लोग बस में सवार होकर आशापुरी से अमृतसर बरात में जा रहे थे।
दुर्घटना सुबह 6.30 बजे के करीब हुई है। बस में कुल 30 लोग सवार थे, जिनमें से सभी को गंभीर चोटें आई हैं। दूल्हा व करीबी रिश्तेदार अलग गाड़ी में थे, जो लग्न के लिए निकल गए हैं। हादसे में दूल्हे का चचेरा भाई विनोद कुमार भी घायल हुआ है, जो पालमपुर अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसा गाड़ी को पास देते वक्त कच्ची सड़क पर बस के स्किड हो जाने के कारण हुआ।
हादसे में आशापुरी निवासी 31 विनोद पुत्र मस्त राम, 21 सुनील पुत्र प्रताप, 19 सिंपी शर्मा पुत्र विजय शर्मा घायल हुए हैं। बताया जा रहा है परौर के पास मोड़ एक बार पहले भी बस दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है, जिसमें काफी नुकसान हुआ था और अब एक बार पिफर यहीं पर दोबारा हादसा हुआ है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








