जालंधर। पंजाबी सिंगर केएस मक्खन ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सिखी स्वरूप का परित्याग किया है। कुछ साल पहले सिख धर्म अपनाने वाले केएस मखन ने अपने ककार गुरु चरणों में समर्पित कर दिए। उनका कहना था कि कुछ लोग उनके नाम के साथ धार्मिक विवाद जोड़ रहे हैं। उनका नाम लेकर धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है।
केएस मक्खन ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से कोई धार्मिक विवाद शुरू हो, इसीलिए वह अपना सिख धर्म छोड़ रहे हैं। नकोदर के रहने वाले केएस मक्खन वर्ष 2014 में बसपा की टिकट पर आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सिख धर्म त्यागने के बाद सोमवार दोपहर बाद तीन बजे मक्खन ने प्रेस कांफ्रेंस रखी थी। हालांकि बाद में वह इससे कन्नी काट गए। उनके स्थान पर रहीमपुर से बाबा प्रगट नाथ ने पत्रकारों से कहा कि 12 तारीख को वह रहीमपुर से शोभायात्रा अमृतसर लेकर जाएंगे। अमृतसर में भगवान वाल्मीकि धाम पर पहुंचने के बाद गायक केस मक्खन शोभायात्रा में शिरकत करेंगे। 13 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के दौरान भी केएस मक्खन के साथ ही रहेंगे।
मक्खन नशा तस्करी के एक मामले में जेल भी जा चुके हैं
गायक मक्खन नशा तस्करी के एक मामले में जेल भी जा चुके हैं। जालंधर के नकोदर थाने में 1 अगस्त, 2006 को मक्खन के खिलाफ तस्करी का केस दर्ज हुआ था। उन पर कनाडा में ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप है। इस मामले में मक्खन को जेल भी जाना पड़ा था। पंजाब में ड्रग नेटवर्क, ब्लैकमनी की कहानी पर बनी फिल्म “जुगनी हत्थ किसे न आउणी” में हीरो की भूमिका भी मक्खन ने निभाई थी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।








