चुने गए एमएसएमईज़ (पात्र इकाइयां) से ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टजऱ् समिट’ के दौरान एक लाख रूपए का नकद ईनाम और प्रशंसा प्रमाणपत्र हासिल करने हेतु 31 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने एमएसएमईज़, जिन्होंने जबरदस्त व्यावसायिक विकास दर्ज किया है और उत्पाद की गुणवत्ता में उत्कृष्टता दिखाई है, को सम्मानित करने के लिए ‘पंजाब स्टेट एमएसएमई अवार्ड्ज़’ की शुरूआत की हैै।
आज यहां इस संबंधी जानकारी देते हुए उद्योग और वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि यह पहल पंजाब के उद्यमियों की दूरदर्शी भावना को पहचानने और इसे बढ़ावा देने की परिकल्पना के अनुरूप की गई है। सभी पात्र इकाइयाँ अपने ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2019 तक शाम 5:00 बजे तक पंजाब ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (इन्वेस्ट पंजाब) पोर्टल पर जमा कर सकती हैं।
दिशानिर्देश और हिदायतें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं
मंत्री ने कहा कि आवेदनों का मूल्यांकन इकाई (प्लांट और मशीनरी में निवेश, प्रत्यक्ष रोजगार, वार्षिक कारोबार / बिक्री, प्रत्यक्ष निर्यात जैसे क्षेत्रों में) द्वारा प्रदर्शित विकास दर और उत्पाद की गुणवत्ता (ज़ेडईडी प्रमाणीकरण, क्रेडिट रेटिंग्स, गुणवत्ता प्रमाणीकरण के माध्यम से मूल्यांकन) के आधार पर किया जाएगा। इस आवेदन से ऊर्जा बचत के उपायों को अपनाने, कर्मचारी कल्याण उपायों पर ध्यान केंद्रित करने और कार्यबल भागीदारी में महिलाओं को बढ़ावा देने वाले एमएसएमईज़ को उचित श्रेय मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवेदन जमा करने के लिए विस्तृत मूल्यांकन दिशानिर्देश और हिदायतें वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
औद्योगिक एवं व्यवसाय विकास नीति (आईबीडीपी) 2017 के तहत पंजाब स्टेट एमएसएमई अवाड्र्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगते हुए मंत्री ने कहा कि ये अवार्ड्स सभी पंजाब स्थित एमएसएमईज़ के लिए हैं जो कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो पाट्र्स, कपड़ा, इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, खेल, हैंड टूल्स और चमड़ा उद्योग के क्षेत्र में कार्यशील हैं।
द्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) होना चाहिए
इस राज्य अवार्ड हेतु पात्र होने के लिए, एमएसएमई को पिछले तीन वर्षों (01 अप्रैल 2016 को या उससे पहले चालू हुआ हो) से निरंतर उत्पादन प्रक्रिया में कार्यशील होना चाहिए और इसके पास माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राईजिज़ डिवेल्पमेंट (एमएसएमईडी) एक्ट 2006 के तहत एक स्थायी एसएसआई पंजीकरण / उद्योग आधार ज्ञापन (यूएएम) होना चाहिए।
मंत्री ने यह भी बताया कि इस पुरस्कार योजना के तहत, प्रत्येक विजेता एमएसएमईज़ को एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार और एक प्रशंसा प्रमाण पत्र मिलेगा। विजेताओं को 5-6 दिसंबर, 2019 के दौरान पंजाब सरकार द्वारा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), मोहाली कैंपस में आयोजित किए जा रहे ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
सरकार ने कुल मिलाकर 18 अवार्ड्स देने का फैसला किया है जो उपरोक्त सभी नौ उद्योग क्षेत्रों में समान रूप से विभाजित किए गए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में दो अवार्ड दिए जाएंगे – एक माइक्रो / स्मॉल एंटरप्राइजेज को और एक मीडियम एंटरप्राइजेज को। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास और पंजाब में बढ़ते औद्योगिक विकास के आधार के रूप में एमएसएमईज़ की पहचान की है।
एमएसएमईज़ को दी जाने वाली सहायता शामिल है
आईबीडीपी के अंतर्गत, राज्य एमएसएमई को एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में देखता है और राज्य की बड़ी इकाइयों के समान इनको भी आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। अरोड़ा ने कहा कि राज्य की इस ऐतिहासिक पहल में सभी एमएसएमईज़ को 5 रुपये प्रति यूनिट में बिजली की उपलब्धता, मेक इन पंजाब प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का लागूकरन जो सरकारी खरीद में स्थानीय एमएसएमईज़ को प्राथमिकता देता है, जिला स्तर के एमएसई सुविधा परिषदों की स्थापना, क्लस्टर विकास कार्यक्रम की शुरूआत और बुनियादी ढांचा विकास निधि के माध्यम से एमएसएमईज़ को दी जाने वाली सहायता शामिल है।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें








