डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स के इनोकिड्स के प्री-प्राइमरी विंग (जी.एम.टी., लोहारां, रायल वल्र्ड व कैंट जंडियाला रोड) के नन्हे बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव बहुत श्रद्धापूर्वक व उत्साह से मनाया। नन्हे बच्चे विशेष रूप से पारम्पारिक वेशभूषा में स्कूल आए। बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए मूल-मंत्र का उच्चारण भी किया।
अध्यापिकाओं ने बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के सिद्धांत ‘किरत करो, नाम जपो, वंड छको’ का अर्थ समझाया व आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। अध्यापिकाओं ने श्री गुरु साहिब में दर्ज श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के बारे में बताया कि परमात्मा सर्वव्यापक है, हमें सभी धर्मों का सत्कार करना चाहिए।
उनकी शिक्षाएं हमें अज्ञानता रुपी अंधकार से बाहर निकाल ज्ञान रूपी रोशनी की ओर ले जाती है। इनोकिड्स के इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) पूजा राणा (रायल वल्र्ड) ने बच्चों को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी।







