लखनऊ। अयोध्या मामले की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या मामले में कल सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले सम्भावित फैसले के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए।
यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 8, 2019
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को कल से सोमवार तक बंद करने का आदेश दिया है।
देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2019
बता दें कि पांच जजों की पीठ शनिवार सुबह 10.30 बजे अपना निर्णय सुनाएगी। पहले अटकलें थीं कि यह फैसला 12 नवंबर के बाद आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी की अपील –
"यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें।"@myogioffice @CMOfficeUP @anuj_hanumat @Shailja713 @rush2pushpendra @ShishirGoUP @HomeDepttUP #AYODHYAVERDICT pic.twitter.com/4LjCGKWtTk
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) November 8, 2019
शनिवार को छुट्टी के दिन के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ बैठेगी और फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।