डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल गिल्जीयां में गत दिन बड़ी श्रद्धा से श्री गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस पावन अवसर पर स्कूल की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने विशेष तौर पर शामिल हुए। जिसकी देख-रेख स्कूल की प्रिंसीपल युक्ति-डोगरा ने की।
इस नगर कीर्तन में स्कूल के सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने गिल्जीयां में प्रभु का सिमरन तथा शब्द गायन किया। इस दौरान गांव के सभी नगर वासी भी शामिल हुए। यह नगर कीर्तन स्कूल पसिर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पन: स्कूल परिसर में आकर स्माप्त हुआ। इस दौरान गांव के कुछ सज्जनों ने तथा स्कूलस की प्रिंसीपल ने श्री गुरू नान देव जी के जीवन, उनकी उदासीयों तथा अनके विचारों को विद्यार्थियों के संग सांझा किया।
इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को श्री ननकाना साहिब तथा सुल्तानपुर लोधी के महत्व से सभी को अवगत करवाया। इसके उपरांत सभी के लिए लंगर का भी विशेष प्रबंध किया गया। इस दौरान डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह तथा एम.डी तरविंदर सिंह जी ने अपने संदेश में सभी विद्यार्थियों को श्री गुरू नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी।