पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 1000 से ज्यादा होगी पटवारियों की भर्ती, एसे कर सकते हैं आवेदन

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली में और अधिक कार्यकुशलता लाने के मकसद से पंजाब मंत्रीमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व मेें हुई मीटिंग में 1090 पटवारियों के खाली पद भरने को मंज़ूरी दे दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फ़ैसला प्रांतीय प्रशासन में राजस्व विभाग का अहम हिस्सा होने के कारण लिया गया है जहाँ ज़मीनी रिकार्ड को इक_ा करने, संभालने और अपडेट करने में पटवारियों की अहम भूमिका होती है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस फ़ैसले से राजस्व विभाग के काम निपटाने की गति में और अधिक तेज़ी और कार्यकुशलता आने के अलावा लोगों को सेवाएं प्रदान करने की व्यवस्था में भी अधिक सुधार होगा। सरकार के इस लोक समर्थकीय कदम स्वरूप लोगों को बड़े स्तर पर फ़ायदा होगा।

इसके साथ ही मंत्रीमंडल द्वारा 7 पटवार सर्कलों के पीछे एक कानूगो की पोस्टिंग को मंज़ूरी दी गई है जबकि मौजूदा समय में 10 पटवार सर्कलों के पीछे एक कानूगो तैनात है। इस फ़ैसले से कानूगो के 34 नए पदों की रचना होगी। यह फ़ैसला राज्य में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के कारण फील्ड में तैनात कानूगों के बढ़े हुए काम को भी घटाएगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *