डेली संवाद, जालंधर
सहोदया वालीबाल प्रतियोगिता में डिप्स के विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाते हुए एंडर 19 की प्रथम तथा दूसरे स्थान पर कब्जा किया। गत दिनों जालंधर के संस्कृति केएमवी स्कूल में सहोदया वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों की 21 से लगभग टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों की टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता की अंडर 19 का फाईनल मैट डिप्स स्कूल ढिलवां तथा डिप्स स्कूल सूरानस्सी के मध्य खेला गया। जिसमें डिप्स ढिलवां के खिलाडिय़ों गुरकिरत सिंह, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह, हर्षदीप सिंह अमृतप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरसिमरन सिंह, परमजीत, जसटिन, जतिन्द्र, नवजोत सिंह, तथा कार्तिक ने अपने खेल कौशल को दिखाते हुए शानदार जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ डिप्स सूरानुस्सी के अर्शदीप सिंह, हरजोत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अरविंदर सिंह, गुरजोत सिंह, जसप्रीत सिंह, खुशविंदर कुमार, कमल कुमार, अजयपाल सिंह, अनिकेत सिंह तथा लवप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार जीत पर डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने, सी.इ.ओ मोनिका मंडोत्रा ने डिप्स ढिलवां के प्रिंसीपल शांति शर्मा ने तथा डिप्स सूरानुस्सी की प्रिंसीपल बेला कपूर ने बधाई दी तथा सभी विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल का गौरव कहते हुए सम्बोधित किया। इस दौरान स्कूल का सारा स्टाउ भी उपस्थित था।