डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के सांसद संतोख चौधरी के बेटे बिक्रम चौधरी की यूथ कांग्रेस के इलेक्शन में भी नहीं चली। वे अपने करीबी युवा को इलेक्शन में जीत दिलवाने में नाकाम रहे हैं। इससे पहले वे खुद इलेक्शन हार चुके हैं। यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का नतीजा आ गया है। जिला यूथ कांग्रेस के पद पर अंगद दत्ता ने जीत दर्ज की है जबकि दूसरे नंबर पर दीपक खोसला और तीसरे नंबर पर राजेश अग्निहोत्री भोला रहे हैं।
अंगद दत्ता की जीत की खुशी में युवाओं ने भंगड़ा किया। अंगद दत्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अनिल दत्ता के बेटे है। अंगद दत्ता इस समय राणा गुरजीत सिंह के करीबी है। वहीं देहाती प्रधान के पद पर अश्वन भल्ला के करीबी हनी जोशी ने जीत दर्ज की है जबकि विक्रम चौधरी के करीबी मनवीर चीमा दूसरे नंबर पर रहे।