पंजाब में CAA के खिलाफ बड़ा विरोध-प्रदर्शन, CM अमरिंदर की अगुवाई में एकजुट हुए मंत्री और नेता

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना
पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस पार्टी आज सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है। सुबह 11 बजे यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई में शुरू हउआ। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पार्टी प्रभारी आशा कुमारी भी शामिल हैं। कांग्रेस का यह विरोध मार्च लुधियाना के दरेसी ग्राउंड से शुरू होकर माता रानी चौक तक जाएगा।

पंजाब के सभी मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों को मार्च में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पंजाब के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे पंजाब में सीएए लागू नहीं करेंगे।

बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिक संशोधन कानून का विरोध किया है. कैप्टन का कहना है कि नागरिक संशोधन विधेयक भारत की लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है, इसलिए वह इसका विरोध करते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नागरिक संसोधन विधेयक और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजंस यानी एनआरसी दोनों को ही गलत बताया है. कैप्टन ने कहा है कि पंजाब किसी भी हालत में नागरिक संशोधन विधेयक को मंजूर नहीं करेगा क्योंकि यह भी एनआरसी की तरह लोकतंत्र की भावना के विपरीत है. उन्होंने कहा कि पंजाब में इसे लागू नहीं किया जाएगा।

https://youtu.be/9JUzNtt8Vms















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *