लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आबकारी नियमावली में बदलाव किया है। इसके साथ कैबिनेट की बैठक में 7 अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
श्रीकांत शर्मा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक भांग की फुटकर दुकानों के लिए नियमावली में बदलाव हुआ है , टेंडर और नियमावली की जगह ई लाटरी के माध्यम से होगा उत्तर प्रदेश आबकारी नियमावली 2019 के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।
2 – वेतन समिति के सातवें प्रतिवेदन में स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों पर मुहर लगी , यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी की गई है आज से यह प्रभावी होगी 150 करोड़ का व्यय भार अतिरिक्त आएगा।
3 – जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित प्रायोजना प्रस्ताव के संबंध में, गोरखपुर में प्राणी उद्यान की स्थापना से पर्यटन बढ़ेगा , 236 करोड़ का व्यय भार आएगा, 121 एकड़ में यह बनेगा। पैसे का आज अनुमोदन आज हुआ।
सिद्धार्थ नाथ सिंह सरकार के प्रवक्ता
4 – जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोटवा में बनवाए जाने हेतु पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ, 27 लाख रुपये खर्च आएगा। सीएचसी अब यहाँ पर है।
5 – संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ अभी इसमे 60 बेड का छात्रावास है।
6 – उत्तर प्रदेश जगतगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय अधिनियम 2001 में संशोधन किए जाने हेतु प्रस्ताव पास हुआ जिसमें विकलांग शब्द को हटाकर दिव्यांग लिखा जाएगा। सहायता राशि पहले नही मिलता था अब इसे सहायता दी जाएगी।
अखिलेश यादव के बयान पर पर सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सपा भ्रमित करने की राजनीति कर रही है। जेई रोग को लेकर वह कहा से आंकड़े लेकर आते है, जबकि इसका जवाब सदन में दिया जा चुका है।
अखिलेश यादव 5 साल मुख्यमंत्री रहे है इन्हें नही पता जेई और एईएस क्या है। आपको पता होता तो इतने बच्चो की मौते नही होती। जेई के अंदर वेक्सिनेशन हो सकता है, एईएस में कोई वेक्सिनेशन नही हों सकता है। 229 जेई के आंकड़े, डेथ 18 है। एईएस के अंदर 2026 है डेथ 100 के अंदर है।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि गौ संरक्षण को लेकर जहाँ भी लापरवाही होगी वहाँ कार्यवाही की जाएगी