तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान 7900 फीट की ऊंचाई पर क्रैश, 180 यात्री थे सवार

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 180 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था।

ईरानी समाचार एजेंसी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया। बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूक्रेन जा रहे इस विमान में 180 यात्रियों और चालक दल से सदस्य सवार थे।

विमान हादसा से पहले ईरान और अमेरिका के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। पिछले लंबे समय से दोनों के बीच तनातनी जारी है और दोनों देशों के बीच जंग की आशंका के बीच इराक स्थित अमेरिकी सेना के ठिकानों पर हमला हुआ है। सैन्य ठिकानों पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला।

ईरान ने दी बदला लेने की धमकी

इराक के अल असद के जिस ठिकाने पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला बोला है, वहां 2018 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गए थे। अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी शुक्रवार को तेज हो गई थी, जब अमेरिका ने बगदाद में ड्रोन हमला कर ईरान के कुद्स कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था. इसके बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=3120MDzDxv4











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *