लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 12 आईपीएस अधिकारियों को तबादले कर दिए हैं। योगी सरकार ने 12 आईपीएस का ट्रांसफर किया है तो वहीं एसएसपी का भी दबादला और निलंबित किया गया है। इसमें नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को लाइसेंस रिवॉल्वर का उल्लंघन करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी और रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा का दबादला कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने की बड़ी कार्यवाही। नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित। 12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर।@mtaugkp8859 @TarekFatah @dailysamvad @anupmajaisbjp @rush2pushpendra @brajeshlive @pranaybharat @apnlivehindi @manishBJPUP #uppolice #Boycott_Chhapaak pic.twitter.com/JVIkZMjrVf
— Mahabir Jaiswal (@mahabirjaiswal) January 9, 2020
वहीं यूपी पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग में फैले भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया, 15 दिन में देनी रिपोर्ट देगी। 5 अन्य आईपीएस अधिकारियों को पदों से हटाया गया है।